झूले की रस्सी ने ली 7 वर्षीय मासूम की जान

Swing rope took the life of 7 year old innocent
पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

मंडी (सरकाघाट): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नबाही में अपने ही घर में झूला झूल रही 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो बहनें रोज की तरह स्कूल से आने के बाद खाना खाकर खेलने निकली और झूला झूलने लगी।

बड़ी बेटी स्वेता के गले में झूले की रस्सी फंस गई और उसका गला घुट गया। साथ झूला झूल रही उसकी बहन ने अपनी मां को बताया कि दीदी के मुंह से झाग निकल रहा है। स्वेता की मां दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और देखा कि बच्ची बेहोश पड़ी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः रावमापा फतेहपुर के वॉलंटियर्स ने सीखे योग विद्या के गुर

मां जल्दी से बेहोश बेटी को क्लीनिक ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें सरकाघाट जाने को कहा। परिजनों ने बेटी को सिविल अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस धारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है। बता दें कि मृतका का पिता ब्रह्मदास प्राइवेट नौकरी करता है जबकि माता गृहिणी है। इनकी 3 बेटियां है, जिनमें स्वेता सबसे बड़ी थी जिसकी मृत्यु हो गई। डीएसपी कुलदीप धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

संवाददाताः ब्यूरो सरकाघाट

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।