रेनबो में 56वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

56th state level table tennis competition ends in Rainbow
’डॉक्टर प्रदीप मक्कड़ ने की मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकेडमी की 56वीं पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस समारोह में सिटी अस्पताल कांगड़ा के डॉक्टर मक्कड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में व डॉक्टर अक्षय ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की।

हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व सेक्रेट्री यशपाल राणा, नवनिर्वाचित हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के ज्वाइंट सेक्रेट्री आधीष राणा, जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप, सैक्रेटरी व ट्रेजर अंकुश मेहरा ने मुख्य अतिथि को पुष्प वृंद, शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया‌।

प्रतियोगिताओं के चलते अंडर- 13 लड़कों की प्रतियोगिता में कांगड़ा के राघव सूद ने प्रथम, शिमला के युग ठाकुर ने द्वितीय स्थान तथा चंबा के आर्यन शर्मा व शिमला के नैवेद्य तृतीय स्थान पर रहे। अंडर- 15 लड़कों की प्रतियोगिता में कांगड़ा के राघव सूद ने प्रथम व कांगड़ा के ही अथर्व ने दूसरा स्थान कांगड़ा के स्वजन्य व श्रेयांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-15 लड़कियों की प्रतियोगिता में मंडी की भवप्रिता ने प्रथम तथा शिमला की दिशिता नारंग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कों की प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर ने पहला व राघव सूद ने दूसरा स्थान हासिल किया। टीम इवेंट अंडर -15 लड़कों की टीम में कांगड़ा विजेता व शिमला उपविजेता रहे।

यह भी पढ़ेंः झूले की रस्सी ने ली 7 वर्षीय मासूम की जान

अंडर-15 लड़कियों में मंडी की टीम विजेता व शिमला उपविजेता रहीं। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 लड़कों में कांगड़ा विजेता व सोलन की टीम उपविजेता रही। अंडर-17 लड़कियों में मंडी की टीम विजेता और शिमला की टीम उपविजेता रही। टीम इवेंट में अंडर-19 लड़कों में कांगड़ा बी की टीम विजेता व कांगड़ा ए की टीम उपविजेता रहीं।

इसी प्रतियोगिता में अंडर-19 लड़कियों में कांगड़ा विजेता व शिमला उपविजेता रहीं। अंडर-13 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के राघव सूद विजेता, शिमला के युग ठाकुर उपविजेता व चंबा के आर्यन शर्मा व शिमला के नैवेद्यम तृतीय स्थान पर रहे। अंडर -15 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के राघव सूद प्रथम, अथर्व ठाकुर द्वितीय और कांगड़ा के ही स्वजन्य व श्रेयांश तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-15 लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में मंडी की भवप्रिता शर्मा ने प्रथम, शिमला की दिशिता नारंग ने द्वितीय तथा कांगड़ा की रुद्रांशी व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर ने पहला, राघव सूद ने दूसरा व कांगड़ा के श्रेयांश व सौजन्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 लड़कियों में मंडी की भवप्रिता शर्मा प्रथम, शिमला की दिशिता नारंग द्वितीय व कांगड़ा की भाग्या गुलेरिया तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें महिला वर्ग में कांगड़ा की भाग्या प्रथम व रुद्रांशी द्वितीय और शिमला की दिशिता नारंग व मंडी की भवप्रिता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में ए.जी.एच.पी.के अभिषेक जग्गी प्रथम व कांगड़ा के नमन भटनागर द्वितीय तथा कांगड़ा के रजत व स्वजन्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में कांगड़ा की टीम विजेता और ए.जी.एच.पी.के टीम उपविजेता रहीं। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग में मंडी की टीम विजेता व कांगड़ा की टीम विजेता रही।

इसमें वैटर्न प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें भूपेंद्र वर्मा प्रथम व जसवंत गांगटा द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के चलते मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा साथ ही उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें मेडल, स्मृति चिन्ह् व प्रमाण पत्र वितरित किए।

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व ज्वाइंट सेक्रेट्री यशपाल राणा ने मुख्य अतिथि अभिभावकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप को इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विशेष आभार प्रकट किया।

जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, कोच आर.के. विक्रम, गुरमीत, नितेश सिंह व कमल भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।