तहसीलदार ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

एमसी शर्मा। नादौन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से उत्पन्न हुए संकट से संपूर्ण व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो चुकी हैं और इसी के चलते हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन भी नहीं हो सका था, परंतु कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आई कमी और 18 से 45 वर्ष वालों को लग रहे टीकाकरण में वृद्धि के कारण अब उन परीक्षाओं का आयोजन विभाग द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है, ताकि सभी व्यवस्थाओं को स्थिर किया जा सके। इसी क्रम में शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के द्वारा जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया, ताकि प्रदेश भर में रिक्त हुए अध्यापकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया में टेट की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी भाग लेकर अपने भविष्य को उज्जवल करें।

इस परीक्षा के आयोजन के दौरान प्रत्येक विद्यालय को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखने के लिए विभाग के निर्देशानुसार सैनिटाइज किया गया। इस अवसर पर खण्ड नादौन के रा व मा पा (कन्या) और रा व मा पा (बाल) में परीक्षा का संचालन किया गया। इन दोनों परीक्षा केंद्रों को भी सैनिटाइज करके सुरक्षित किया गया था। यह परीक्षा विद्यालय प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही स्थानीय विद्यालय के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सैनिटाइज करके मास्क भी बांटे।

नादौन के तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने दोनों ही परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त बोर्ड की तरफ से नियुक्त किए गए रामपाल शर्मा ने भी दोनों ही परीक्षा केंद्रों में जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अपनाए जा रहे सुरक्षा साधनों, परीक्षा के आयोजन और व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री के अनुसार रावमापा कन्या नादौन में प्रधानाचार्या मीना कुमारी की देखरेख में परीक्षा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

परीक्षा-अधीक्षक विजय सोनी और उप- अधीक्षक राजेंद्र शर्मा के अनुसार कन्या विद्यालय में भी सभी उचित नियमों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न की गई और सभी अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा के संचालन हेतु कोविड-19 और परीक्षा के मूलभूत नियमों का पालन करके सहयोग प्रदान किया। इस केंद्र में 84 में से 77 अभ्यर्थियों ने जेबीटी टेट और 30 में से 26 अभ्यर्थियों ने शास्त्री टेट की परीक्षा दी।

नादौन तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नादौन के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों ने सुव्यवस्थित, सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी। औपचारिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों ने सैनिटाइजेशन, मास्क, सामाजिक दूरी व थर्मल स्कैनिंग इत्यादि नियमों का सख्ती से पालन किया।