रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में पहुँचे टेनिस स्टार डॉ. नैना जायसवाल व गूगल बॉय अगस्त्य जायसवाल

Tennis star Dr. Naina Jaiswal and Google boy Agastya Jaiswal reached Rainbow International School
उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां 
रेनबो में 30 मार्च 2023 को बहुमुखी प्रतिभा की स्वामिनी डॉ. नैना जायसवाल व उनके छोटे भाई अगस्त्य जायसवाल का स्कूल पहुँचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप व उप प्रधानाचार्या (The principal) मीनाक्षी कश्यप द्वारा पुष्पवृंद देकर भव्य स्वागत किया गया। इस उपलक्ष पर उनके माता-पिता भी साथ रहे।
हैदराबाद के तेलंगाना में पिता अश्वनी कुमार व माता भाग्यलक्ष्मी के घर में जन्मे यह दोनों बच्चे भारत के युवा वर्ग की शान हैं। दोनों ही बच्चों में दोनों हाथों से लिखने की अद्भुत कला है। ये दोनों भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा की विजय पताका फहरा चुके हैं।
डॉ. नैना जायसवाल ने 8 से 13 वर्ष की आयु में दसवीं, 12वीं, स्नातक की डिग्री के साथ-साथ उस्मानिया विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरी कर ली है। यह एशिया (Asia) की सबसे कम उम्र की पोस्ट ग्रेजुएट हैं। डॉ. नैना ने टेबल टेनिस में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई खिताब जीते हैं। डॉ. नैना ने अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता और शिक्षकों का आदर करना चाहिए और साथ ही सकारात्मक विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आम जनता के लिए शुरू हुई एम्बुलेंस सेवा

अगस्त्य जायसवाल ने 10 वर्ष की आयु में 12वीं व 16 वर्ष की आयु में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के विद्यार्थी हैं। कार्यक्रम के बीच में डॉ. नैना जयसवाल, अगस्त्य जसवाल तथा उनके माता-पिता से स्कूल के बच्चों व अभिभावकों ने प्रश्न पूछे। जिनके उत्तर उन्होंने बड़े ही सहजता से दिए।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप (Vice Principal Meenakshi Kashyap) ने विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां