भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच हुआ शुरू

The last match of the T20 series between India and New Zealand started
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच हुआ शुरू

डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। यह मैच न्यूजीलैंड के नेपियर में खेला जाना वाला हैं, जिसके लिए भारतीय टीम भी वहां पहुंच गई है।

वहीं सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंकड़ों की बात भी की जाए, तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैचों की बात करें, तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं।

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत ने साइकिल से फतेह की मंडी की सबसे ऊंची चोटी

दोनों के बीच अब तक कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ नौ ही मैच जीत पाई है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो गया हैं।

भारत की टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम

टिम साउदी (कैप्टन), मार्क चैपमैन, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फग्र्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।