डलहौज़ी के लोगों ने हज़ारों दिए जलाकर किया आशा कुमारी का विजयघोष

आशा कुमारी के समर्थन में दियों के साथ जगमग हुआ डलहौजी

डलहौज़ी : डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र के निवासियों ने रविवार रात हज़ारों दिए जला कर कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी को जन समर्थन दिया। इस मौके पर एक एंथम का भी अनावरण हुआ ‘आशा की ज्योति’ के नाम से। वहीं इन दियों से सम्पूर्ण डलहौज़ी क्षेत्र दिवाली जैसा जगमगा उठा। मौके पे मौजूद डलहौज़ी निवासी बृजेश कुमार का कहना है की यह दीप हम अपने प्यारी विधायिका के सम्मान में जला रहे हैं।

वहीं वे आगे बताते है की जब इतने सारे दिए एक साथ जलते हैं तब पुरे क्षेत्र के लोगों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हम सभी एक दूसरे से जुड़ाव महसूस करते हैं। हम चाहते हैं की हमारा डलहौज़ी आशा कुमारी के नेतृत्व में हमेशा ऐसे ही जगमगाता रहे।

यह भी पढ़ें : हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया है कांग्रेस का संकल्प पत्र: सुधीर शर्मा

आपको बता दें की इस बार डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र में मुख्य मुक़ाबला 6 बार की विधायिका आशा कुमारी और भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर के बिच है। मगर पिछले कुछ दिनों से आशा कुमारी डीएस ठाकुर पे हावी होती दिख रही हैंI आशा कुमारी के चुनावी अभियान को जनता के समर्थन से आए दिन एक नया रंग मिल रहा है और डलहौज़ी की जनता इस तरह के अभियान से काफी आकर्षित और उत्साहित दिख रही है।

संवाददाता : ब्यूरो डलहौज़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।