महिला सशक्तिकरण को केंद्रित कर बनाया गया है भाजपा का संकल्प पत्रः जयराम ठाकुर

BJP's manifesto has been made focusing on women empowerment: Jai Ram Thakur
महिला सशक्तिकरण को केंद्रित कर बनाया गया है भाजपा का संकल्प पत्रः जयराम ठाकुर

मंडीः हिमाचल प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र बल्ह के नेरचौक में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक मेगा रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की गई।

जयराम ठाकुर ने अपने रोड-शो के दौरान डडौर से लेकर नेरचौक बाजार तक लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार द्वारा बीते 5 वर्षों में किए गए कार्यों के पत्रक भी बांटे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का लोगों द्वारा प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप के साथ स्वागत किया गया।

इसके साथ सीएम जयराम ठाकुर का नेरचौक पहुंचने पर शिव मंदिर में त्रिशूल देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत नामधारी संगत द्वारा सिरोपा भी प्रदान किया गया। रोड-शो के अंत में व्यापार मंडल नेरचौक द्वारा सीएम जयराम ठाकुर को लड्डूओं से भी तोला गया।

यह भी पढ़ें : अजय महाजन के समर्थन में सचिन पायलट ने किया विशाल जनसभा को संबोधित

वहीं, इस मौके पर मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिन में दो रैलियां होने के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों के दौरान लोगों में जोश देखने को मिल रहा है।

इससे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिवाज बदलने को लेकर कही गई बात हर हाल में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र-2022 में शामिल वायदों के मतलब और मायने हैं। कांग्रेस पार्टी वायदे तो करती है लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं करती है।

संकल्प पत्र में दी गई हर बात को पूरा करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्य करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने को लेकर केंद्रित किया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।