मानइस डिग्री में इस गांव का तापमान, पानी की पाइपें भी जमी!

The temperature of this village is in this degree, the water pipes are also frozen!

उज्जवल हिमाचल। लाहुल-स्पीति

हिमाचल के जिला लाहुल-स्पीति के तहत आती वारपा पंचायत के गांव बारी में तापमान मानइस डिग्री में जा पहुंचा है। वहीं, यहां पर जलशक्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर पाइप लाइन को दबाया नहीं गया है और जमीन के ऊपर से जोड़ी गई है। जमीन पर पाइप होने के कारण माइनस डिग्री तापमान में पानी जमना शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों को पानी की भारी परेशानी आ रही है।

बारी गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अभी तो ज्यादा दिक्कत नहीं है, लेकिन जब बर्फबारी होगी तो लोगों को पानी के लिए खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। जमीन के ऊपर पाइपें बिछाने को लेकर बारी गांव के ग्रामीण जलशक्ति विभाग के प्रति आक्रोश में हैं।

यह भी पढ़ेंः कंझावला हत्या मामले में छठा आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जलशक्ति विभाग के इस कारनामे को स्थानीय विधायक तक भी पहुंचाया है। ग्रामीणों ने यह भी चेताया है कि यदि इस मसले पर जलशक्ति विभाग ने गंभीरता नहीं ली तो वे विभाग और ठेकेदार के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत करेंगे।

क्या कहते हैं एसडीओ हंसराज

जलशक्ति शक्ति विभाग केलांग के एसडीओ हंसराज ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है, वह स्वयं मौके पर स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो लाहुल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।