कंझावला हत्या मामले में छठा आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Police arrested Ashutosh, the sixth accused in the Kanjhawala murder case
आरोपियों ने गाड़ी के मालिक को पहले ही हादसे के बारे में दी थी जानकारी
उज्जवल हिमाचल। दिल्ली

कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने मामले के छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष उसी कार का मालिक है जिसके नीचे अंजलि को घसीटा गया था। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सारे आरोपी कार से उतरने के बाद ऑटो से भागे थे। ऑटो वहां पहले से खड़ा था, जिसमें बैठकर सभी आरोपी फरार हो गए। कार से नीचे उतरने के बाद आरोपी मनोज मित्तल ने कार के पीछे झुककर भी देखा था। वहीं वीरवार को अदालत ने पांचों आरोपियों की रिमांड चार दिन और बढ़ा दी है।

मामले में मृतका की सहेली और मुख्य गवाह ने बताया है कि कार में बैठे आरोपियों ने जान बूझकर उसकी सहेली को मारा और उसे घसीटकर ले गए। वहीं, आरोपियों का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। जिसमें सभी आरोपी एक साथ नजर आए हैं। सीसीटीवी फुटेज में सभी आरोपी बलेनो कार से उतरते हुए दिख रहे हैं। आरोपी पूछताछ में पहले ही इसका खुलासा कर चुके हैं कि गांव के पास कार से शव हटने के बाद सभी आरोपी रोहिणी सेक्टर 1 पहुंचे और यहां उन्होंने मालिक आशुतोष को कार सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें : 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल हुई हैक, सुरक्षा शोधकर्ता ने किया दावा!

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने गाड़ी के मालिक को पहले ही हादसे के बारे में जानकारी दे दी थी। इसलिए सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपियों के फरार होने का इंतजाम पहले से ही कर लिया गया था। वहां एक ऑटो खड़ा किया गया था। गाड़ी से उतरने के बाद सभी ऑटो में बैठकर फरार हो जाते हैं।

कंझावला कांड की मृतका अंजलि की मां रेखा ने अपनी जान के खतरे का अंदेशा जताते हुए मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने पुलिस पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि मामले को दबाने के लिए अंजलि को बदनाम किया जा रहा है। रात में पुलिसकर्मी आते हैं और उसके भाई को आरोपी की तरह धक्का मारकर थाने ले जाते हैं। उन्हें थाने में डराया-धमकाया जाता है।

संवाददाता : ब्यूरो दिल्ली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।