दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ACP ने लगाया फंदा

Retired ACP of Delhi Police hanged
पुलिस के रिटायर्ड ACP राजेंद्र अधिकारी ने अपने मुनिरका स्थित घर पर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है

नई दिल्लीः पुलिस के रिटायर्ड ACP राजेंद्र अधिकारी ने अपने मुनिरका स्थित घर पर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है, उनके शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था जिससे वे काफी परेशान थे। वह 61 साल के थे, और पिछले साल ही ACP के पद से रिटायर हुए थे, बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक में नहीं चल रहा था।

जिसके चलते वो डिप्रेशन में थे और अकेलापन महसूस कर रहे थे। राजेंद्र अधिकारी ने कई पुलिस चौकियों में काम किया, एस.एच.ओ रहे, विभिन्न सब-डिवीजन और अन्य पद पर तैनात रहे, इसके बाद उन्हें प्रमोशन देकर ACP बनाया गया था। वह पिछले साल सीलमपुर में ACP के पद से रिटोयर हुए थे, उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। पत्नी भी सरकारी नौकरी से रिटायर हैं, बड़ा बेटा गूगल में है, और शादीशुदा है, जबकि छोटा बेटा सरकारी स्कूल में टीचर है और अभी शादी नहीं हुई है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।