हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट

The weather will change again in Himachal
हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर कड़े तेवर दिखा सकता है। प्रदेश में 9 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा। जिसका असर दो दिन तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, आज राजधानी शिमला में सुबह मौसम के कड़े तेवर देखने को मिले।

शिमला में सुबह रुक-रुक वर्षा होती रही। दोपहर बाद बादलों की लुक्का छिप्पी जारी रही। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए तेज़ हवाओं का येलो अलर्ट भी जारी किया है। गत 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी दर्ज की गई है। वहीं, दिन के तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी में पहली बार पहुंचे सीएम सुक्खू, लिया ज्वाला माता का आशीर्वाद

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, लाहौल स्पीति और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। वही मध्यवर्ती सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज के लिए तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

आने वाले दिनों में 7 और 8 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। फिर उसके बाद नौ फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा। जिसका असर 2 दिन तक रहेगा। डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि दिन के तापमान सामान्य से 4 और 5 डिग्री अधिक चल रहे हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए, तो वह सामान्य से कम चल रहे हैं। 10 फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।