उच्च अधिकारी के घर चोरी करने पहुंचे दो युवक काबू

अखिलेश बंसल। बरनाला

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए शहर के अंदर लॉकडाउन है। बिना कारण हर किसी को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। उसके बावजूद सोमवार को घर से बाहर चोरी करने निकले दो नौजवान ईश्वर कोलोनी में रहते पुलिस के उच्च अधिकारी की कोठी में ही घुस गए। जिन्हें पुलिस ने अनाजमंडी में से गिरफतार कर लिया है। जिनके खिलाफ बस स्टैंड चैंकी की पुलिस पूछताछ कर रही है। यह पुष्टि पुलिस चैंकी प्रभारी धर्मपाल ने की है।

यह बताया मामला
सोमवार को बाद दोपहर छज्जू रौशन के कारखाने के सामने आबाद ईश्वर कोलोनी में दो युवक दाखिल हुए थे। जो कोलोनी में सन्नाटा पसरा देखकर ताला लगी एक कोठी की दीवार फांद कर अंदर दाखिल हो गए। वह कोठी बरनाला के एस.पी. (एच) गुरदीप सिंह की है। कोठी के नजदीक दूसरी कोठी के मालिक की नजर सीसीटीवी के द्वारा टीवी स्क्रीन पर आ रही दो अन्जान नौजवानों पर पड़ी। जो एसपी की कोठी की दीवार फांद अंदर दाखिल हो चुके थे और घर का ताला तोडने के लिए प्रयासरत थे। उसने तभी शोर मचा दिया, एसपी की कोठी में घुसे दोनों चोर कोलोनीवासियों को चकमा देकर फरार हो गए। जैसे ही कोलोनी निवासियों ने घटना की सूचना एस.पी. (एच) गुरदीप सिंह को दी जो कि जिला में ड्यूटी पर तैनात थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कोलोनी से करीब 800 मीटर की दूरी पर अनाजमंडी में घूम रहे उक्त दोनों नौजवानों को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से पेचकस, सुक्खाध्बीड़ीध्सिगरेटध्एपल फोन भी बरामद किया है।

  • जद्दो-जहद कर कोलोनावासियों ने लगवाया था ताला 
    करीब डेढ़ महीने पहले कोलोनी में कोई व्यक्ति अपनी कोठी का निर्माण कर रहा था। जिसने धक्केशाही से उजाड़ पड़ी जगह की तरफ द्वार खोलना चाहा था। जिसके बारे में कोलोनीवासियों ने चोरी की शंका प्रकट की थी। कोठी की उसारी कर रहे व्यक्ति और कोलोनीवासियों के बीच करीब एक महीना तलखी रही थी। लड़ाई-झगड़े को की आशंका के चलते पुलिस को पहरे भी देने पड़े थे। आखिर उजाड़ पड़ी जगह की तरफ खोले जा रहे गेट को ताला लगा दिया गया था। क्यास लगाया जा रहा है कि काबू में आए जो चोर, पुलिस अधिकारी की कोठी में दाखिल हुए थे वह उसी गेट को पार कर कोलोनी में घुसे थे।
  • यह कहते हैं चैंकी इंचार्ज
    बस स्टैंड बरनाला पुलिस चैकी प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि एस.पी.(एच) की कोठी पर चोरी करने घुसे दोनों नौजवानों को गिरफतार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।