प्रदेश के इन 12 शहरों को मिला 2023 का बड़ा तोहफा, पूरा साल नहीं लगेगा पावर कट

These 12 cities of the state got a big gift for 2023, there will be no power cut for the whole year
साल भर न लगेगा पावर कट, न रहेगी लो वोल्टेज
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में नए साल के अवसर पर प्रदेश के 12 शहरों को नववर्ष का बड़ा तोहफा मिल रहा है। इन निर्धारित 12 शहरों में साल 2023 के अंत तक न तो पावर कट लगेगा और न ही लो वोल्टेज की समस्या आएगी। राज्य बिजली बोर्ड ने अपनी व्यवस्थाओं को और ज्यादा मजबूत करने के लिए प्रदेश के 12 शहरों के सब डिविजनों को मॉडल सब डिविजन बनाने का निर्णय लिया है।

जिसके तहत इन 12 सब डिविजनों में पुराने बिजली मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन शहरों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए बिजली बोर्ड ने एक साल की समय सीमा निर्धारित की है। हर तीन माह में मॉडल सब डिविजनों के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर प्रशासन की लाठी, दो ट्रक किए जब्त, वसूला भारी जुर्माना

हिमाचल प्रदेश में नव निर्वाचित सुक्खू सरकार ने गैर जरूरी कार्यालयों को डिनोटिफाई कर दिया है जिसके बाद अब व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में राज्य बिजली बोर्ड ने साउथ जोन के तहत पांच सब डिविजन, सेंट्रल जोन में चार और नॉर्थ जोन में तीन सब डिविजनों को मॉडल बनाने का फैसला लिया है। इन 12 सब डिविजनों में सुधार लाने के बाद शेष सब डिविजनों को मॉडल बनाया जाएगा।

ये सब डिविजन बनेंगे मॉडल सब डिविजन

छोटा शिमला, रामपुर, पांवटा साहिब, बरोटीवाला, सरस्वती नगर, मंडी टू, कुल्लू वन, बिलासपुर टू, धर्मशाला वन, चंबा वन, हमीरपुर टू और ऊना वन सब डिविजन को मॉडल सब डिविजन का दर्जा दिया गया है।

प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से सारी प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग से मंजूरी लेने के बाद बोर्ड ने मॉडल सब डिविजन बनाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डडवाल ने बताया कि सीएम सुक्खू ने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाते हुए क्षमताओं को और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में बोर्ड ने मॉडल सब डिविजन बनाने का फैसला लिया है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।