चम्बा में मौसम के बिगड़ते मिजाज को लेकर बिजली कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Holidays of electricity workers canceled due to bad weather in Chamba

उज्जवल हिमाचल। चंबा

जिला चम्बा में मौसम के बिगड़ते मिजाज के मद्देनजर बिजली बोर्ड ने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। अधिशाषी अभियंता की ओर से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हर समय बोर्ड मुख्यालय के संपर्क में रहने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त दूरसंचार के माध्यम से भी रोजाना क्षेत्र की अपडेट मुख्यालय को भेजने को कहा गया है।

विदित रहे कि सर्दियों में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने या बर्फबारी से बिजली के खंभे गिरने की संभावना बढ़ जाती है, जिसके मद्देनजर बोर्ड पूर्ण रूप से मुस्तैद है। बोर्ड की ओर से विशेष टीमें भी गठित कर ली गई हैं ताकि लोगों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा सके। बिजली बोर्ड चम्बा के अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों के लिए बोर्ड की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि खंभे गिरने की सूचना तत्काल संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता तक पहुंचा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में सर्दियों के दौरान बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए भी टीमों का गठन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः भारतीय राज्य पेन्शनर्स महासंघ कार्यकारिणी की बैठक नालागढ़ में हुई आयोजित

उन्होंने लंबे समय से विद्युत विभाग के लंबित पड़े बिजली के बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोगताओ पर कड़े आदेश लागू करते हुए कहा कि जो कोई उपभोगता बिजली के बिल की अदायगी नहीं करता है उनके बिजली के कनेकशन को काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोगताओं से बिजली की कम खपत करने और समय पर बिलों की अदायगी करने का भी आह्वान किया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।