मोदी के खिलाफ बातें करने वालों के पूर्व प्रधानमंत्री कर रहे पीएम की प्रशंसा: विश्व चक्षु

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

कांग्रेस और आइएनडीआइए के लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आधारहीन बातें कर रहे हैं। जी-20 सम्मेलन को लेकर भी अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि उन लोगों से विकास हजम नहीं हो रहा है। प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु़ ने जारी एक ब्यान में कहा कि जो लोग G-20 सम्मेलन को लेकर तरह तरह की बातें करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हीं कांग्रेसी लोगों की सरकार के समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन की प्रशंसा की है।

मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक प्रखर अर्थशास्त्री भी रहे हैं। इसलिए उन्हें इन सम्मेलनों से भारत मजबूती की ओर अग्रसर होता दिख रहा है। इसका प्रमाण है कि मनमोहन सिंह ने जी.20 सम्मेलन को लेकर ब्यान दिया है कि G-20 सम्मेलन होने से विश्वभर में भारत की शाख ओर अधिक मजबूत हो गई है। भारत में जो प्राकृतिक संसाधन हैं उसके दम पर आने वाले समय में भारत विश्व की अर्थव्यवस्था का पावर हाउस बनेगा।

यह भी पढ़ेंः बेघर हो चुके परिवारों का आशियाना बनाने में जुटे संजय पराशर

विश्व चक्षु ने कहा कि जयराम ठाकुर भी बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश हित को लेकर लगातार कार्य करते रहे। उन्हीं के प्रयासों से जी.20 सम्मेलन की एक बैठक धर्मशाला में हुई। बड़ी बात यह है कि इस बैठक में G-20 देशों के प्रतिनिधियों ने हाइड्रोजन एनर्जी पर काम करने और इस पर शोध सांझा करने का निर्णय लियाए जोकि पर्यावरण की दृष्टि से बहुत संवेदनशील कदम है। भविष्य में जब भी हाइड्रोजन एनर्जी का प्लान फलीभूत हो जाएगाए तो उसमें धर्मशाला एवं हिमाचल प्रदेश में हुई बैठक का जिक्र जरूर होगाए जोकि हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि देश को भारत कहे जाने को लेकर बात करने वाले लोग यह बात कैसे भूल जाते हैं कि भारत हमारा मूल है। हमारे राष्ट्रीय गान में भी भारत भाग्य विधाता कहा गया है। ऐसे में इन लोगों को भारत स्वीकार करने में क्यों दिक्कत हो रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें\