इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों की अब खैर नहीं: वेद प्रकाश शर्मा

ब्राह्मण वर्ग की अनदेखी पर ब्राह्मण कल्याण परिषद कल कांगड़ा में करेगी चिंतन
उज्जवल हिमाचल।  कांगड़ा
जयंती बिहार कल्याण समिति के प्रधान पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि कालोनी की साफ सफाई व्यवस्था के लिए पिछले 9 वर्षों से सदस्यों के सहयोग से सफाई कर्मचारी काम कर रहा है। लेकिन कुछ लोग अपने घर का कूड़ा सड़क या आसपास फैंक जाते हैं ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सदस्यों की टीमें भी गठित की गई है वहीं गुप्त कैमरे की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कालोनी में स्ट्रीट लाईट की भी सुविधा पहले से ही है। उन्होंने स्थानीय बाशिंदों से अपील की है कि कूड़ा करकट सड़कों या इधर-उधर ना फेंककर कूड़ा लेने वाले आए सफाई कर्मचारी को ही दें ताकि सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कोई अन्य बीमारी ना फैले।
वहीं, बरसात के समय पानी भी घरों में नहीं घुसेगा। जयंती विहार कल्याण समिति ने सभी जयंती विहार के लोगों से आग्रह किया है कि समिति द्वारा तय राशि दें और कूड़ा इधर-उधर ने फैंके। जो व्यक्ति तय राशि नहीं दे सकता वह कल्याण समिति के सदस्यों को बता दें ताकि सफाई कर्मचारी को विशेष तौर पर कहा जा सके कि वहां से कूड़ा अवश्य उठा ले। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।