‘टीबी को हराना है देश को बचाना है’: रूबी भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

आज नगरोटा बगवां में विश्व टीबी दिवस (TB Day) मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आशा वर्करों, हेल्थ वर्करों द्वारा नगरोटा बगवां में इस गंभीर बीमारी के बचाव के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली इस बार के थीम येस वी केन एंड टीबी के ऊपर निकाली गई। जिसमें नगरोटा बगवां की जनता को इस गंभीर बीमारी से बचने के उपाय व इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को कैसे सावधानियां बरतनी है इसके बारे में जागरूक करवाया गया।

इस अवसर पर बीएमओ रूबी भारद्वाज ने बताया कि इस साल की थीम येस वी केन एंड टीबी है और इस थीम के उपर ही रैली भी निकाली गई है। रूबी भारद्वाज (Bhardwaj) ने जानकारी देते हुए कहा कि आज कल एमडीआर टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। और इसीलिए हमारी तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया है।

यह भी पढ़ेंः सदन में पूरी तरह से बौखलाहट में हैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरः रेड्डी

उन्होने बताया कि निक्ष्य मित्रों के द्वारा हमारे टीबी मरीजों को अडॉप्ट (Adopt) किया गया है जो कि उन्हें इमोशनल स्पॉट देते हैं। निक्ष्य मित्र कोई भी बन सकता है। उन्होने लोगों से अवाहान किया कि वो सभी उनके साथ जुड़े व निक्ष्य मित्र बने और टीबी मरीजों को अडॉप्ट करें जिससे उनका काफी सहयोग होगा।

संवाददाताः नीरज शर्मा