माता ज्वाला मन्दिर परिसर में भक्तजनों की हर सुविधा का रखा जाए ख्यालः खुशहाल शर्मा

Every facility of the devotees should be taken care of in Mata Jwala Temple premises: Khushal Sharma
माता ज्वाला मन्दिर परिसर में भक्तजनों की हर सुविधा का रखा जाए ख्यालः खुशहाल शर्मा

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी (Shaktipeeth Jwalamukhi) में आज तीसरे नवरात्र पर सुबह ही एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा मन्दिर परिसर में निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने मन्दिर खुलने, श्रद्धालुओं को दर्शनों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मन्दिर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा (SDM Jwalamukhi Dr. Sanjeev Sharma) ने बताया कि वह आज सुबह माता ज्वाला मन्दिर परिसर में व्यवस्थाओं को देखने के लिए आये थे। यहाँ सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। श्रद्धालु बड़े शांतिपूर्वक लाइनों में दर्शन कर रहे हैं और हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः नगरोटा बगवां के जिला स्तरीय लिदबड़ मेले का कल से आगाज

उन्होंने बताया कि मन्दिर कर्मचारियों व पुजारी वर्ग का नवरात्रों में भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। वहीं, आज एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ ज्वाला मन्दिर में दर्शनों को पधारे। एसपी कांगड़ा ने डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान व टीम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कोताही न बरतने को कहा।

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि वह आज ज्वालामुखी आये थे और माता के दर्शनों का फल प्राप्त हुआ और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नवरात्र में प्रशासन के प्रबंध पुख्ता हैं और शांतिपूर्वक दर्शनों की सुविधा उपलब्ध है। श्रद्धालु अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक बने और असमाजिक तत्वों, जेबकतरों से सावधान रहें ताकि कोई अनहोनी घटना घटित न हो।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।