दर्दनाक हादसा: मतदान के बाद घर जा रही कार का एक्सीडेंट, एक की मौत एक गंभीर घायल

Car accident in Shimla's Nerwa, driver killed, another person seriously injured
शिमला के नेरवा में कार का एक्सीडेंट, चालक की मौत, दूसरा शख्स गंभीर घायल

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में शनिवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया। मामले में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए IGMC लाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नंद राम नामक व्यक्ति ने बताया कि मतदान करने के बाद देर रात को वह नेरवा के साथ लगते हीरा से टिक्करी गांव की ओर जा रहे थे। जब वे कोटनूनाला पहुंचे तो उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 2 लोग सवार थे। जिनकी पहचान ड्राइवर प्रकाश पुत्र देवीराम और भोप सिंह पुत्र मस्त राम गांव टिक्करी तहसील नेरवा के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर में पांच बूथों पर EVM मशीनें खराब, रुका मतदान, एक बूथ के बदले कर्मचारी

दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए पहले CHC नेरवा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा भोप सिंह को इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।