बिलासपुर में पांच बूथों पर EVM मशीनें खराब, रुका मतदान, एक बूथ के बदले कर्मचारी

EVM machines malfunctioned at five booths in Bilaspur, polling halted, staff instead of one booth
45 मिनट तक बंद रही मतदान प्रक्रिया

बिलासपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान जिला बिलासपुर में मतदान के समय पांच बूथों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। ईवीएम में आई खराबी से बूथों पर मतदान समय से शुरू नहीं हो सका। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल विशेषज्ञों ने ईवीएम को बदल कर मतदान शुरू कराया। जबकि एक बूथ पर मतदान प्रक्रिया धीमी होने पर कर्मचारियों को भी बदला गया।

श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 83 दबट में सुबह ईवीएम मशीनों के खराब होने से मतदान प्रक्रिया थम गई थी। करीब आधा घंटे रुकने के बाद मशीन को बदल कर मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई। घुमारवीं विधानसभा के बूथ नंबर 88 हारकुकार में मतदान प्रक्रिया के शुरू होते ही मशीन खराब हो गई। करीब 45 मिनट तक मतदान प्रक्रिया बंद रही। मशीन बदलने के बाद करीब सुबह 8:45 पर मतदान प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में होगा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज

इसी तरह घुमारवीं के भपराल, झंडूता के कोसरियां और सेर बूथ में मॉक पोल के दौरान मशीन खराब होने से मतदान प्रक्रिया देरी से शुरू हुई। वहीं, श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 24 स्योहला में दो कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया में ढीला पाए जाने पर बदला गया। उनकी जगह स्वारघाट से दो कर्मचारी भेजे गए।

संवाददाता : ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।