मतदान सम्पन्नः अब 412 प्रत्याशियों में से किसका चमकेगा भाग्य

Voting completed: Now out of 412 candidates whose fate will shine
प्रदेश में करीब 2 लाख नए वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। प्रदेश में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ ही चुनावी रणभूमि में उतरे 412 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। अब 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी जिसका सबको बेसबरी से इंतजार है। अब देखना यह है कि किसकी किस्मत चमकती है।

लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं से लेकर वृद्धजनों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश में करीब 2 लाख नए वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में होगा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज

ऊना जिले के रैंसरी गांव की एक युवती ने सात फेरे लेने से पहले शादी के जोड़े में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला, वहीं कांगड़ा जिले में 106 वर्षीय वृद्ध महिला ने वोट डालकर मिसाल कायम की।

सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल के कामरेउ में एक 72 वर्षीय महिला की मतदान करने जाते समय रास्ते में तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई। इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिलीं, वहीं कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आने पर मतदान देरी से शुरू हुआ। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने 100 प्रतिशत मतदान कर इतिहास रच दिया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।