NH-21 पर हराबाग में पिकअप की टक्कर से दो प्रवासी महिला घायल

दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक किया गया रेफर

Two migrant women injured in pickup collision on NH-21 in Harabagh
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की पुष्टि

मंडीः हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की गलती लोगों की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है। ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर के हराबाग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी ने फोरलेन सड़क पर पैदल चल रही दो प्रवासी महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई है।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिलाओं को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है। घायल महिलाओं की पहचान रेखा व सोनू देवी के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों के लिए थाने में सत्यापन करवाना अनिवार्यः DC आदित्य नेगी

पुलिस को दी गई शिकायत में घायल महिलाओं के रिश्तेदार रवि कुमार निवासी राजस्थान ने बताया कि हराबाग क्षेत्र में पिकअप चालक द्वारा उनकी दो रिश्तेदार महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा की दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।