अधिकारियाें ने वाहन चालकाें काे यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

उमेश भारद्वाज। मंडी

सड़क सुरक्षा मासिक अभियान के तहत परिवहन विभाग के अधिकारी फिल्ड में उतरकर वाहन चालकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बता दें कि सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक देश भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग मंडी के अधिकारी भी फिल्ड में जाकर वाहन चालकों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। आरटीओ मंडी संजीत सिंह अपने अन्य अधिकारियों के साथ पंडोह गए, जहां लाईसेंस का ट्रायल देने आए युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

युवाओं को बताया गया कि जब उन्होंने दोपहिया वाहन चलाना है, तो हेल्मेट का इस्तेमाल जरूर करना है। वहीं, चार पहिया वाहन चलाने वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना है और सभी प्रकार के यातायत संबंधी नियमों का पालन करना है। यदि इन नियमों का पालन सभी करेंगे, तो इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। आरटीओ संजीत कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, बस यूनियन और अन्य प्रकार के वाहन चालकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अभियान से लोग जागरूक होंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।