सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को नहीं किया मजबूत: विक्रमादित्य सिंह

कांंग्रेस विधायक बोले, कोविड की दूसरी लहर से निपटने में रही विफल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला ग्रामीण से विधायक और कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर कोविड की दूसरी लहर से निपटने में विफल होने के आरोप लगाए हैं। सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने की जरूरत थी लेकिन सरकार ने नहीं किया। जिसके कारण दूसरी लहर में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। विक्रमादित्य सिंह ने यह आरोप शिमला में अपने निवास स्थान हॉली लॉज में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर लगाये। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी पिछले 7 साल में जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे वह एक भी पूरा नहीं किया है चाहे नेशनल हाईवे हो, बेरोजगारी, महंगाई को कम करने की बात हो एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है।कोविड की दूसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी लेकिन प्रदेश सरकार ने वाहवाही लूटने के अलावा लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत नहीं किया जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान बसंतपुर से जिला परिषद सदस्य चुनीलाल और भाजपा नेत्री मीना शर्मा ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।