सुंदरनगर के मुख्य बाजार को बिजली की तारों के मकड़जाल से कब मिलेगी राहत

सुकेत व्यापार मंडल ने विभाग को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के सुकेत व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग से मुख्य बाजार भोजपुर बाजार में एचटी लाइन की चपेट में आने से घायल महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की मांग की है। इसके साथ सुकेत व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कौशल की अगवाई में विभाग के अधिशाषी अभियंता को भोजपुर बाजार में बिजली की तारों के मकड़जाल से बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है।

सुरेश कौशल ने बताया कि सीमा अग्रवाल भोजपुर बाजार में ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और बीते 21 मई की शाम वह एचटी लाइन की चपेट में आने से घायल हो गई थी। लंबा समय बीत जाने के बावजूद विभाग की ओर से पीड़ित महिला को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं गई है।

घायल अवस्था में वह पार्लर नहीं चला पा रही है। ऐसे में वह बिजली का बिल तक देने में भी असमर्थ है। वहीं उन्होंने विभाग से भोजपुर बाजार में कई स्थानों पर खंबों से सटे बिजली की तारों के जाल को हटाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों खंबे से लिपटी बिजली की तारों में आग लग गई थी। गनीमत रही कि उस दौरान कोई इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था। इस घटना से स्कूल के सामने के व्यापारी को नुकसान भी हुआ था।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।