चंबा के गांव में घुसा जंगली भालू

wild bear entered chamba village

चंबाः आज चंबा मुख्यालय से लगते गांव राजिंधु में एक जंगली भालू के अचानक से आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। इस भालू को ग्रामीणों ने देखा तो सभी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

यह मदमस्त जंगली भालू ग्रामीणों के इतना शोर मचाने के बाबजूद भी बिना किसी डर के धीरे-धीरे जंगल की ओर चला गया। बताते चले कि जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह जंगली भालू अपनी भूख को मिटाने गांव की ओर चले आते है।

यह भी पढ़ेंः ड्रोन से ढुलाई की दरें तय होने के बाद किन्नौर बन जाएगा हिमाचल का पहला जिला

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के दिलों में इस जंगली भालू को देखने के बाद दहशत का माहौल बन गया है, इसलिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी है। ताकि यह जंगली भालू किसी को कोई नुकसान न पहुंचा सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।