हिमाचलः स्‍कूलों में प्रार्थना सभा पर रहेगी रोक, बिना मास्क कैंपस में आने की अनुमति नहीं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना के खतरे के बीच प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों को तीन फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पहली फरवरी यानी आज मंगलवार से ही शिक्षक आएंगे।

दो दिन स्कूल से ही आनलाइन कक्षा लेंगे, जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूर्व की तरह आनलाइन ही करवाई जाएगी। शिक्षक स्कूल आकर ही कक्षाएं लेंगे। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 फरवरी तक अवकाश है। ये स्कूल इसके बाद ही खुलेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

इन चार नियमों का रखना होगा ध्‍यान

बिना मास्क किसी को भी स्कूल कैंपस में आने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल गेट पर हर विद्यार्थी की थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके अलावा परिसर में जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। प्रार्थना सभा पर पूर्व की तरह रोक जारी रहेगी।

50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगी लाइब्रेरी

मंगलवार से प्रदेश में सभी पुस्तकालय को खोलने का निर्णय लिया है। 50 फीसद क्षमता के साथ पुस्तकालय खुलेंगे। एक समय में पुस्तकालय में केवल 100 ही विद्यार्थी आएंगे। इसके साथ ही पुस्तकालय में कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन करना होगा।

उपनिदेशक करेंगे निरीक्षण

शिक्षा उपनिदेशकों को विभाग ने निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों और पुस्तकालयों का औचक निरीक्षण करें। देखा जाए कि क्या कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। यदि किसी स्कूल में नियमों की अनदेखी हो रही है तो कार्रवाई की जाए।