सड़क हादसे में मजदूर की मौत

पूजा शांडिल्य। ऊना

उपमंडल के कांगड़ में पेश आए सड़क हादसे में प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश केे रामपुर निवासी खेम कर्ण के रूप में है, जो कि पिछले काफी समय से बढेड़ा में रहता था। वहीं, पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। हरोली पुलिस को दिए अपने बयानों में मृतक खेम कर्ण के बेटे सीताराम ने बताया कि उनका परिवार यूपी के जिला रामपुर का निवासी है और वह पिछले करीब 15 वर्षों से लोअर बढेड़ा में रह रहे हैं।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

http://eepurl.com/g0Ryzj

सोमवार को उसका पिता शाम को अपने साइकिल पर काम की तलाश में कांगड़ की तरफ गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया, तो वह व उसकी माता उसे ढूंढने निकले। जब वह लोअर कांगड़ के गरीब दास मंदिर के समीप पहुंचे, तो उसका पिता सड़क किनारे गिरा पड़ा था, जिसे उठाकर वह घर ले आए। इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को मंगलवार को दी है कि खेम कर्ण को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया है।

इस पर पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि यूपी निवासी मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।