स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

कांगड़ाः स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 दिसंबर यानि आज एड्स दिवस पर छात्रों द्वारा आकृति बनाकर जनमानस को जागरूक किया गया। छात्रों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षकों ने छात्रों को जागरूक किया। इस साल को एक्युलाइज यानी समानता थीम के तहत मार्क किया गया है।

यह भी पढ़ेंः तकीपुर कॉलेज में रेड रिबन क्लब ने मनाया विश्व एड्स दिवस

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक वर्ल्ड एड्स डे हर एक व्यक्ति और कम्युनिटी के लिए मौका है, जिस दिन वो हर एक व्यक्ति को याद और उनका सम्मान कर सके जिन्होंने पूरी दुनिया में इस बीमारी के कारण अपनी जान गवाई है। इस साल की थीम उन चुनौतियों की सूची में शामिल हो गयी है, जिनके प्रति वर्ल्ड एड्स डे ने विश्व स्तर पर लोगों को अलर्ट किया है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।