युवाओं ने कालेश्वर महादेव मंदिर में लगवाया वाटर कूलर

Youth installed water cooler in Kaleshwar Mahadev temple
युवाओं ने कालेश्वर महादेव मंदिर में लगवाया वाटर कूलर

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
उपमंडल ज्वाली (Jwali) के अधीन लाहडू पंचायत में स्थित ऐतिहासिक कालेश्वर महादेव मंदिर किमन में युवाओं सागर गुलेरिया, संजीव गुलेरिया, हरदीप सिंह, साहिल गुलेरिया, अंशु गुलेरिया, विकास समयाल, गौरव कुटलैहडिया ने पंचायतवासियों के सहयोग से लोगों की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगवाया।

युवाओं ने अपनी जेब से पैसा डालकर गर्मियों में लोगों को ठंडा जल मिले, इसके लिए वाटर कूलर लगवाया। इस वाटर कूलर के लगने से हर राहगीर को ठंडा पानी पीने को मिलेगा। युवाओं ने बताया कि कालेश्वर महादेव मंदिर किमन में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा इस रास्ते से होकर काफी स्कूली बच्चे चिलचिलाती गर्मी में गुजरते हैं

यह भी पढ़ेंः नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन दल बल के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी

उनकी सुविधा के लिए वाटर कूलर लगाने की योजना बनाई तथा पंचायत के हर घर में जाकर पैसे एकत्रित किए। इसमें लोगों का भी काफी सहयोग रहा। युवाओं के इस कार्य की काफी सराहना की जा रही है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।