जमानाबाद-अब्दुल्लापुर छिंज मेला रद्द

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जमानाबाद और अब्दुल्लापुर पंचायत ने वार्षिक मेले को रद्द कर दिया है। दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा आज जमानाबाद शिव मंदिर में संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया है। 24 और 25 मार्च को यह मेला प्रस्तावित था, लेकिन अब सरकार की कोरोना को लेकर जारी बंदिशों को लेकर इसे स्थगित कर दिया गया है। बैठक में दोनों मेला कमेटियों के प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी के बीच ही मेले के आयोजन को एक बार फिर रद्द किया गया।

इस संबंध में मेला कमेटी जमानाबाद के प्रधान फौजा सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के जो कि एक बार फिर अपने पैर पसार रही है। उसी को लेकर मेला का आयोजन रद्द किया गया है, ताकि लोगों को इस महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया गया। वहीं, इस बारे में अब्दुल्लापुर मेला कमेटी के प्रधान देसराज ने बताया कि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार के आदेशों को मानते हुए इस बार फिर से दो दिवसीय छिंज-मेला के आयोजन को रद्द किया गया है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बार भी छिंज-मेला के आयोजनों पर सरकार ने रोक लगा दी है, जिस कारण हमें भी मेले के आयोजन पर रोक लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार मेला आयोजन की दोनों कमेटियों ने पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मेले के आयोजन इस बार भी नहीं किया जा रहा है।

दोनों पंचायतों के मेला कमेटी के प्रधानों व सदस्याें ने फेसला लिया है कि इस बार भी मेला स्थल अब्दुल्लापुर में सिर्फ झंडा रस्म और पूजा-अर्चना के साथ ही मेले को संपन्न किया जाएगा। इस मौके पर करतार सिंह, स्वरूप सिंह, पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधन बबलेश कुमार, सुभाष चंद, ओम प्रकाश, अनिल, अशोक, अक्षय, अजय, वीर सिंह, कमलजीत सिंह, पूर्व सिंह, बलवीर सिंह, निशांत कोटी व संदीप चौधरी सहित दोनों मेला कमेटियों के सदस्य मौजूद रहे।