- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

नाग मन्दिर करियाडा में 15 हजार भक्तों ने किए पवित्र शिवलिंग पिन्डी के दर्शन

Must read

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज पूरे दिन भर शिव भक्तों ने नाग मन्दिर के चारों ओर भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शनों को लम्बी कतारें लगनी सुबह से लगनी शुरू हो गई है।
देव भूमि हिमाचल प्रदेश जहां शिवरात्रि महापर्व को लेकर शिव भोले के रंग में रंग गया हैं, तो वहीं उपमन्डल देहरा के अन्तर्गत करियाडा का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्ति पीठ नाग मन्दिर भी इससे अछूते नहीं हैं। यहां 6 दिनों तक चलने वाला शिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
शिवरात्रि महापर्व को लेकर शनिवार की सुबह तडके करीब चार बजे नाग मन्दिर के कपाट खुलते ही भक्तों द्वारा बम बम भोले के जयकारों से आवाजें लगनी शुरु हो गई। इस दौरान हजारों की तादात में पहुचें भक्तों ने यहां मन्दिर परिसर में विराजमान पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर बिलपत्री व जलाभिषेक किया।

तो लम्बी-लम्बी कतारें लगाकर मन्दिर के चारों ओर विराजमान देवी देवताओं की मूर्ती के आगे नतमस्तक होकर पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार की खुशहाली व कारोवार की बढौतरी के लिए कामना की।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ के रंग में रंगी छोटी काशी मंडी

शिवरात्री के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भातिं इस बार भी लुधियाना-अबांला-जम्मू-होशियारपुर-ऊना आदि शहरों से आए भक्तों ने मिलकर करियाडा के नाग मन्दिर परिसर में शनिवार को शिवरात्रि महापर्व पर फ्रूट,टिक्की-फ्रूट कई तरह के चटपटे व्यजनों के स्टाल लगाए।

वहीं इस दौरान दर्शनों को पहुचें तमाम भक्तों ने भिन्न-भिन्न स्टालों मे लम्बी-लम्बी कतारें लगाकर खूब चटकारे लगाए। मन्दिर पुजारी कुलदीप सिह गुलेरिया ने बताया कि लंगर दोपहर करीब तीन बजे तक चलता रहेगा। यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालू को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए तमाम पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। दिन भर यहां मन्दिर परिसर में फलाहार भी बाटां जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: