हमीरपुर के 72 छात्रों का इंस्पायर मानक अवॉर्ड में चयन

72 students of Hamirpur selected in Inspire Standard Award

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

इंस्पायर मानक अवॉर्ड में जिला हमीरपुर के 72 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें 37 लड़के और 35 लड़कियां शामिल है। सरकारी स्कूल के छात्रों ने इसमें अपना दबदबा कायम रखा है। 29 सरकारी स्कूल के 45 छात्र 14 प्राइवेट स्कूलों के 27 छात्रों को मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि उनके खाते में डाली गई है ताकि छात्र मॉडल को और बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकें।

यह भी पढ़ेंः शिकार करने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत, जानें कैसे लगी गोली!

बता दें कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत इंस्पायर मानक अवॉर्ड वर्ष 2022-23 में हमीरपुर जिला के 72 छात्रों का चयन हुआ था जिला के करीब 695 छात्रों ने अपने मॉडल साइट पर अपलोड किए थे। प्रत्येक छात्र को मॉडल बनाने के लिए 10-10 हजार रुपए उनके खाते में डाले गए थे। वही पर्यवेक्षक जिला विज्ञान हमीरपुर सुधीर चंदेल ने कहा कि इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना में जिला के 72 छात्रों को सिलेक्ट किया गया है सिलेक्ट छात्रों में सामान्य वर्ग के 45 एससी वर्ग के 18 ओबीसी वर्ग के 8 और एसटी का एक छात्र चुना गया है। इस स्कीम के तहत इन्नोवेटिव आइडिया की पहचान करके राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ना है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।