25 जनवरी को मिनी सचिवालय में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मतदाता सूचियों को किया जा रहा अपडेट

National Voter's Day will be celebrated in Mini Secretariat on January 25
25 जनवरी को मिनी सचिवालय में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में कल स्थानीय नगर परिषद् हॉल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर सुपरवाइजर तथा बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान तहसीलदार संदीप कुमार तथा इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित सुपरवाइजर तथा बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में एसडीएम ने बताया कि उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन 25 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे स्थानीय मिनी सचिवालय में किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके युवाओं को अपना वोट बनवाने सहित मतदान के दौरान शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने व अन्य लोगों को शत्-प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंःराजस्व अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

गुरसिमर ने बताया कि इस दिवस पर सभी मतदान केद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के साथ स्थानीय बीएलओ द्वारा लोगों को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित बनाने की शपथ दिलाई जाएगी। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों को किया अपडेट जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूचियों को अपडेट किया जा रहा है। जिसके तहत नए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण, स्थान परिवर्तित कर चुके एवं मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने सहित अन्य सभी जरूरी जानकारी को दुरुस्त किया जा रहा है।
गरूड़ा ऐप के माध्यम से मतदाताओं के आधार नंबर दर्ज होगें। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए गरूड़ा ऐप के माध्यम से दर्ज किया जा रहा है ताकि हर मतदाता की मतदाता सूची में दर्ज जानकारी का सही सत्यापन सुनिश्चित हो सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।