सुजानपुर के विकास के लिए 10 लाख जारीः राणा

10 lakh released for the development of Sujanpur: Rana
सुजानपुर के विकास के लिए 10 लाख जारीः राणा

हमीरपुरः सुजानपुर के विकास के लिए निरंतर संघर्षरत व प्रयासरत रहने वाले विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 10 लाख 3 हजार रुपए जारी किए हैं। यह राशि विधायक निधी से जारी की गई है। इस कड़ी में विधायक राजेंद्र राणा ने विधायक निधि से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 10 लाख 3 हजार रूपए जारी किए हैं। ग्राम पंचायत डूहक में पीपल गाहरा जंज घर की मुरम्मत के लिए 45 हजार, ग्राम पंचायत झानियारा में मौहन गांव में रास्ते और सुरक्षा दीवार के लिए 63 हजार, ग्राम पंचायत नारसी में कक्डीयार में रास्ते और सुरक्षा दीवार के लिए 45 हजार रुपए और 60 सोलर लाइटों के लिए आठ लाख पचास हजार रूपए शामिल हैं। राणा ने सुजानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में बोलते हुए कहा कि कर्मचारियों को उनका हक देने में असफल रही बीजेपी अब चुनाव नजदीक आते देख कर्मचारियों को धमकाने व हड़काने लगी है।

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि हिमाचल प्रदेश में जिस सत्तासीन सरकार व सत्ताधीश ने पावर के नशे में कर्मचारियों से अन्याय किया है व चुनावों में उन्हें डरा-धमका कर प्रताड़ित किया है, उसकी सरकार का सूपड़ा साफ हुआ है। यह पहली बार नहीं है कि BJP कर्मचारियों से इस तरह का दुर्व्यवहार कर रही है। इसके पहले भी BJP की सरकार ने जब-जब ऐसी हिमाकत की है तो बीजेपी सरकार औंधे मुंह गिरी है। इस बार बना चुनावी माहौल व जनता का आक्रोश साफ बता रहा है कि बीजेपी का सूपड़ा साफ होकर रहेगा। राणा ने कहा कि BJP सरकार हर मोर्चे पर फेल और फ्लॉप रही है। यह सरकार आम जनता के तनाव व अवसाद का सबब साबित हुई है। इसलिए अब आम जनता सिर्फ चुनावों का इंतजार कर रही है, कि कब चुनाव आए और कब बीजेपी की नाकाम सरकार को विदा किया।

हमीरपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।