महाराणा प्रताप भवन ज्वाली में पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ

Public Library inaugurated at Maharana Pratap Bhawan Jawali
महाराणा प्रताप भवन ज्वाली में पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ

ज्वालीः- उपमंडल ज्वाली के अधीन महाराणा प्रताप भवन ज्वाली में पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल द्वारा किया गया। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल का ज्वाली पहुंचने पर एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार ज्वाली सन्त राम नागर सहित अन्य द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने सारी लाइब्रेरी का निरीक्षण किया तथा बुक्स की भी जानकारी ली। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इस लाइब्रेरी में कोई भी बच्चा आकर पढ़ सकता है।

यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे में शामिल

उन्होंने कहा कि इसके खुलने से बच्चों को टेस्ट की तैयारी करने में लाभ मिलेगा। अब बच्चों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों की सराहना की।

डॉ. निपुण जिंदल को शाल-टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक अर्जुन सिंह, एसपी नूरपुर अशोक रत्न, भाजपा जिला प्रवक्ता जतिंदर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राजेश्वर हैपी, पपाहन पंचायत प्रधान नीतीश कुमार, बीडीसी शिंपू जरियाल, शिंटू ठाकुर, कवि ठाकुर, गोगी पठानिया, दिनेश, निखिल, राजिंन्दर कौंडल, पंकज डोगरा, पंडित विपन शर्मा, सुलक्ष्ण शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाददाताः- चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।