रेल लाइन टनल पर एक व्यक्ति ने ट्यूबवेल के लिए की बोरिंग, जान बचाकर भागे इंजीनियर्स

A person boring for tube well on rail line tunnel, Engineers ran away to save their lives
भानुपल्ली-बिलासपुर बैरी रेल लाइन की टनल एक बोरिंग से टनल को पहुंचा नुकसान
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिले के उपमंडल सदर के कोट गांव में बन रही भानुपल्ली-बिलासपुर बैरी रेल लाइन की टनल के ऊपर एक व्यक्ति ने नलकूप के लिए बोर करवा दिया जिससे टनल निर्माण पर खासा असर पड़ा है। वहीं बोरिंग की सूचना मिलते ही टनल निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोरिंग का काम रुकवाया गया। गौरतलब है कि बोरिंग के दौरान पाइप टनल के अंदर तक जा पहुंची जिससे टनल में काम कर रहे इंजीनियर्स घबरा गये और टनल से भागकर अपनी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट निवासी मदन लाल ने नलकूप के लिए अपनी मालकियत जमीन पर बोरिंग करवाई थी जिसका सीधा असर रेलवे लाइन के लिए बनाई जा रही टनल पर पड़ा है। वहीं सबसे लंबी टनलों में शुमार यह 2,218 मीटर की टनल नम्बर 14 लगातार जारी था। मगर बोरिंग के चलते इस टनल निर्माण पर सीधा असर देखने को मिला है। जिसके बाद टनल निर्माण कम्पनी के अधिकारियों द्वारा सदर थाने में मदन लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह भी पढ़ें : IT के क्षेत्र में भारत ने अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी छोड़ा पीछे: अनुराग

वहीं इस मामले को लेकर मदन लाल का कहना है कि कोट गांव में पानी की किल्लत के चलते उन्होंने हैडपम्प के लिए बोरिंग करवाई थी, मगर उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि बोरिंग की पाइप टनल में जा निकलेगी। वहीं दुसरी तरफ रेलवे टनल निर्माण कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी राकेश आनंद का कहना है कि कोट निवासी मदन लाल ने बिना किसी जानकारी के बोरिंग का काम करवाया जिसका असर टनल निर्माण पर पड़ा है। वहीं टनल को कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच के लिए सेशन द्वारा टीम निर्धारित की जाएगी जिसके बाद लीगल एक्शन लिया जाएगा।

डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि रेलवे टनल निर्माण कंपनी की ओर से मदन लाल के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है कि बोरिंग के चलते टनल में हुए छेद से वहां काम कर रहे कामर्चारियों व इंजीनियर्स की जान जोखिम में पड़ सकती है। जिसके बाद जांच में पाया गया है की बोरिंग से टनल पर खास असर पड़ा है। वहीं कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर सदर थाने में एफआईआर दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।