आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने पर दी हिमाचल में ओपीएस बहाली की गारंटीः सुरजीत ठाकुर

AAP guaranteed restoration of OPS in Himachal if voted to power: Surjit Thakur
AAP ने सत्ता में आने पर दी हिमाचल में OPS बहाली की गारंटीः सुरजीत ठाकुर

शिमलाः- ओपीएस को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की प्रदेश व केंद्र सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर बीजेपी सरकार ओपीएस लागू नहीं करती है तो आप की सरकार बनने पर ओपीएस बहाल की जाएगी। आप ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया।

पढ़ें यह खबरः- बांस दिवस पर जानें बांस के फायदे

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने ओपीएस बहाली की क्वायद शुरू कर दी है। हिमाचल में बीजेपी सरकार 7 दिन में ओपीएस बहाल करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह सत्ता में आने पर कर्मचारियों को ओपीएस का हक़ देंगें।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ओपीएस को लेकर कर्मचारियों को आज गारंटी दें रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज 10 दिनों में ओपीएस की बहाली की बात कर रही हैं लेकिन सबसे पहले वीरभद्र सरकार ने ही इसे बंद किया, अब झूठे वादे कर रहें हैं। हिमाचल में लोगों का आम आदमी पार्टी में लगातार विश्वास बढ़ रहा हैं। सत्ता में आने पर सभी गारंटीयां पूरी होगी।
शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।