भीम राम अम्बेडकर ने दलितों व पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगा दिया अपना पूरा जीवनः सीता राम कौंडल

Bhim Ram Ambedkar devoted his whole life to uplift the standard of living of Dalits and Backwards: Sita Ram Kaundal
भीम राम अम्बेडकर ने दलितों व पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगा दिया अपना पूरा जीवनः सीता राम कौंडल

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में स्थित संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर परिसर की अनुसूचित जाति जनजाति, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक, संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक जिला प्रधान सीता राम कौंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने बिखरे दलित समाज को एक सूत्र में पिरोने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के हालात बदले हैं, किंतु लोगों की मनुवादी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है। आज भी गांवों में छोटी जाति के लोगों से अमानवीय व्यवहार किया जाता है। कदम-कदम पर अहसास करवाया जाता है कि तुम्हारी जगह कहाँ है? बावजूद इससे हमारा समाज उसी रास्ते पर चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः विश्व शांति कल्याण के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में माघ मास के गुप्त नवरात्रे शुरू

सीता राम कौंडल ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीम राम अम्बेडकर ने दलितों व पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपना जीवन तक लगा दिया, आज उसी बाबा साहेब को भूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोग शिक्षित होंगे, तभी संघर्ष होगा। तभी बाबा साहेब के सपनों को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले अपने आप को जानना और सुधारना जरूरी है। तभी समाज का कल्याण होगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।