जानलेवा साबित हो रहा है गोहर बाजार में पड़ा गड्ढा

उज्जवल हिमाचल। गोहर

लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 8 माह पहले गोहर बाजार की सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए किया गया गड्ढा आम जनता के लिए मुसीबत का गड्ढा बनकर रह गया है। आए दिन कोई गाड़ी कोई बाइक सवार इस गड्ढे में दुर्घटना का शिकार हो रहा है। बार-बार लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को बोलने के बावजूद विभाग इस बारे में कोई भी उचित कार्यवाही नहीं कर रहा। शायद लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।

लगता है जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटती तब तक लोक निर्माण विभाग गोहर बाजार के बीचों बीच पड़े गड्ढे को भरने की जहमत नहीं उठाएगा। व्यापारमंडल गोहर के प्रधान ज्योति प्रसाद मल्होत्रा पम्मु आजाद फरमान मल्होत्रा मुरारी लाल गुप्ता चंदन गुप्ता दीपक गुप्ता यशपाल वर्मा हरीश शर्मा सहित दर्जनों दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग की उच्च अधिकारियों से मांग की है कि गोहर बाजार में पड़ गड्ढे को तुरंत भरा जाए।

यह भी पढ़ेंः चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकने के लिए जताया आभार: संजीव गुलेरिया

व्यापार मंडल गोहर के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग को चेताया है अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना या कोई अनहोनी होती है उसकी पूरी जिम्मेवारी लोक निर्माण विभाग कार्यालय गोहर की होगी। गोहर बाजार के बीचों-बीच पड़े गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरा बाइक चालक।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।