अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगे बिक्रम ठाकुरः जीवन ठाकुर

Bikram Thakur should apologize for his indecent remarks: Jeevan Thakur

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनकी धर्मपत्नी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र में हमें सरकार और उसकी नीतियों का खंडन और विरोध करने का पूरा अधिकार होता है। लेकिन जिस प्रकार से पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी के लिए किया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है।

भाजपा के नेता जनता के जनादेश को भी सहन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए अभद्र टिप्पणियों पर उतर आएं हैं। ये लोग लोकतंत्र की मर्यादाओं को भूल रहे हैं। इन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। बिक्रम ठाकुर को अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः नववर्ष पर पर्यटकों को यातायात की सुविधा देने के लिए तैयार होगा रोडमैप!

जीवन ठाकुर ने कहा कि जहां तक संस्थानों को डि-नोटिफाई करने की बात है तो ये 590, आज तक के इतिहास में पहली बार इतने संस्थान बिना बजट बिना कर्मचारियों के, चुनावों के ठीक छः महीने पहले मात्र राजनीतिक लाभ लेने के लिए खोले गए थे।

उन्होंने कहा कि पहले तो सरकार पांच वर्षाे तक सोती रही और जैसे ही चुनाव नजदीक आए तो सारे सरकारी दफ़्तर खोल दिए। इसके लिए न तो किसी बजट का प्रावधान किया और न ही स्टाफ की भर्ती की गई। मुख्यमंत्री ने कहा है इन संस्थानों को रिव्यू करके जो सही पाया जाएगा, उन्हें दोबारा खोला जाएगा।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।