शिमला MC चुनाव में हार देख बौखला गई है भाजपा, लगा रही है झूठे आरोप: नरेश चौहान

BJP is fuming after seeing defeat in Shimla MC election, making false allegations: Naresh Chauhan

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला भाजपा द्वारा नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पर फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए जा रहे है और चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग उठा रहे है। वहीं कांग्रेस भाजपा (Congress BJP) के आरोपो को सिरे से खारिज कर भाजपा पर चुनावो से भगाने के आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ेंः श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में आज श्री कृष्ण लीलाओं का हुआ बखान

सीएम के मीडिया एडवाइजर (media advisor) नरेश चौहान ने कहा कि ये चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले होने थे लेकिन भाजपा ने इन चुनावो को टाला गया और कांग्रेस ने सत्ता में आते ही चुनाव घोषित किए उन्होंने कहा कि हार देख कर बौखला गई है और फर्जी वोट बनाने के आरोप लगा रही है जबकि वोट सही तरीके से बनाए जा रहे है। भाजपा बहानेबाजी कर इन चुनावों से भागना चाह रही है लेकिन इससे कुछ नही होने वाला है। कांग्रेस नगर निगम को लेकर तैयार है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।