अग्निशमन विभाग के 10 वाहनों को सीएम ने शिमला से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अग्निशमन विभाग के बेड़े में दस नए दमकल वाहन जुड़ गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला चौड़ा मैदान से अग्निशमन विभाग के 10 नए दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन अत्याधुनिक वाहनों के अग्निशमन विभाग के बेड़े में शामिल होने से प्राकृतिक आपदाओं और अग्निशमन आगजनी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने आज 10 दमकल वाहनों को अग्निशमन के अलग-अलग ब्लॉक्स में भेजा है जो आपदा के समय राहत बचाव कार्य में मदद करेंगे। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम 3 दिन के हिमाचल दौरे पर थी।

यह भी पढ़ेंः NH-21 चंडीगढ़-मनाली 6 मील के पास यातायात के लिए हुआ बहाल

कल शाम को प्रदेश सरकार की टीम के साथ बैठक हुई है जिसमें काफी विस्तृत चर्चा हुई है। केंद्रीय टीम सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश को केंद्र से आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से जो राशि मिली है वह हिमाचल सरकार की पहले सी ही देय थी केवल एक किस्त एडवांस में दी गई है जोकि दिसंबर माह में मिलनी तय थी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।