इंजीनियर दिवस के मौके पर बिलासपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

District level program organized in Bilaspur on the occasion of Engineer's Day
इंजीनियर दिवस

बिलासपुरः 15 सितंबर 1860 को जन्मे मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या पहले ऐसे इंजीनियर थे जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था तभी से उनके जन्मदिवस को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी खास मौके पर आज लोक निर्माण विभाग बिलासपुर कार्यालय स्थित बैठक हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीडब्लूडीए आईपीएचए बिजली बोर्ड, मत्स्य विभाग व नगर परिषद से सम्बंधित वरिष्ठ अभियंता, अधिशाषी अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया, वहीं कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी अभियंताओं ने भारत रत्न अभियंता मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

वहीं हिमाचल प्रदेश जेई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी अभियंता दिवस ना केवल धूमधाम ने मनाया गया बल्कि सबके आदर्श रहे मोक्षागुंडम विस्वेस्वराय के बताए रास्ते पर चलने की शपथ भी ली गयी है। वहीं राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश की विभिन्न योजनाओं व निर्माण कार्यों को अंतिम रूप में देने में एक अभियंता की मुख्य भूमिका होती है इसीलिए उसकी जिम्मेदारी भी बड़ी होती है जिसके चलते उन्होंने प्रदेश के सभी अभियंताओं से बिना किसी रुकावट व लालच के ईमानदारी भाव से काम करने की अपील की हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।