मां-बेटी पर रंगड़ों का हमला, दोनों की मौत

Hornet attack on mother and daughter, both died
खनेरी अस्पताल में हुई मौत

रामपुरः रामपुर बुशहर में ननखड़ी के करंगला गांव में मां-बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। जिनकी इलाज के मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, जब दोनो मां-बेटी घास लेने गई थी, उसी समय मां और बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। पहले बेटी के ऊपर हमला किया। जब उसकी मां उसे बचाने गई तो वो भी रंगड़ों की चपेट में आ गई।

जब इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो उन्होने दोनों मां-बेटी को खनेरी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की शिनाखत प्रीमा देवी पत्नी श्यामलाल गांव क्रांगला (60) और बेटी बबली पत्नी पूर्ण चंद (25) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो भाई गिरफ्तार

तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी ने बताया कि क्रांगला पंचायत में 2 महिलाओं की रंगड़ों के हमले से मौत हो गई। जिसपर जिला प्रशासन ने उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है।

मामले की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर पदम शर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं की उपचार के दौरान खनेरी अस्पताल में मौत हो गई। जिनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।