हिमाचल होमगार्ड ने मनाया अपना 60वां स्थापना दिवस

Dr. Ambedkar Mission Society. A tribute to Bhimrao Ambedkar
अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि

गोहरः आज गृह रक्षा छठी वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र जासन ,चैलचौक में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 60वां दिवस मनाया गया। हिमाचल प्रदेश सेवा आदेशक गृह रक्षा छठी वाहिनी मंडी भूपेंद्र सिंह इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
गृह रक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा गृह रक्षकों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश सेवा आदेशक मंडी ने गृहरक्षा छठी वाहिनी मंडी के द्वारा उपस्थित प्रेरकों को संबोधित करते हुए,, 60 वें स्थापना दिवस की उपस्थित की गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। और कहा कि आज हिमाचल प्रदेश 8000 से ज्यादा गृह रक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सचिवालय से लेकर हर छोटे से विभाग तक गृह रक्षा विभाग अपने अपने कर्तव्य व को अच्छे से निभा रहा हैं, वह मुख्य अतिथि के द्वारा अपने संदेश में गृह रक्षको को अनुशासन में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया तथा जवानों द्वारा प्रस्ताव के कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की गई।

कार्यक्रम में रक्षा के यू0 ए0 सी0 सर्च एंड रेस्क्यू प्रदर्शन तथा वाणी बैंड की मधुर धुनों से इस समारोह में चार चांद लगा दिए, प्रेरकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे पहाड़ी नाटी, बांसुरी वादन एलोकगीत, ब्रेक डांस जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कंपनी कमांडर चंद्र सिंह, कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।