हनुमान मंदिर में हर पत्थर राम नाम का लगा, 23 साल से लगा हुआ है ये काम

Every stone in the Hanuman temple is named Ram, this work has been going on for 23 years

उज्जवल हिमाचल। सुंदरनगर

अयोध्या में जहां भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में 23 वर्षों से निर्माणाधीन श्री राम हनुमान मंदिर अपने पूर्ण स्वरूप में आने के लिए स्थानीय प्रशासन की बेरुखी से जूझ रहा है। ग्राम पंचायत महादेव के तहत धनोटू-बग्गी सड़क पर निर्माणाधीन इस मंदिर की खास बात यह है कि इसमें लगाए जा रहे हर पत्थर पर ’राम’ नाम लिख कर उकेरा जाता है।

इससे मंदिर देवभूमि हिमाचल ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष में भी अपने आप में भव्यता और अलौकिकता का उदाहरण है। गौरतलब है कि श्री राम हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा इस मंदिर का निर्माण लगभग 23 वर्ष पहले शुरू किया गया था। इस मंदिर को बनाने वाले एकमात्र राज मिस्त्री बिहारी लाल गोहर क्षेत्र के गांव गवाड़ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। बिहारी लाल 23 वर्षों से लगातार अकेले ही हर पत्थर पर राम-राम नाम उकेर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  फौजदारी घटना में आखिर क्यों नहीं हुई कार्रवाई, लोहे की रॉड व हथोड़े से किया गया था प्रहार

इस मंदिर के निर्माण का शुभारंभ वर्ष 2000 में स्थापित किए जाने वाले पहले पत्थर पर राम नाम लिखकर बिहारी लाल ने शुरुआत की थी। हैरानी की बात यह है कि एक दिन में मात्र 2-3 पत्थरों पर ही राम नाम उकेर पाना संभव हो पाता है। वहीं आने वाले समस्त पीढ़ियों के लिए भी यह मंदिर प्रेरणा स्त्रोत के रूप में बन रहा है। श्री राम हनुमान मंदिर सेवा समिति ने श्रद्धालुओं से इस धार्मिक कार्य के लिए अपनी श्रद्धा से दान देने के लिए सचिव चमन ठाकुर के पेटीएम नंबर 7807535988 पर दान करने की अपील की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।