सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण में कौशल विकास भत्ते के लिए परिक्षा आयोजित

Examination held for skill development allowance in sewing-embroidery training
परीक्षा देतीं प्रशिक्षणार्थी

जवाली : सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण में कौशल विकास भत्ते के लिए मान्यता प्राप्त रजनी ग्रामीण विकास संस्था जवाली, जरोट व सुखार की प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा रजनी ग्रामीण विकास संस्था जवाली में संस्था के अध्यक्ष अनूप कल्हान की देखरेख में आयोजित हुई। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों की तीन घंटे की लिखित परीक्षा ली गई। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा दी गई।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: मंडी सदर कांग्रेस ब्लॉक की भंग

संस्था के अध्यक्ष अनूप कल्हान ने बताया कि हमारी संस्था कौशल विकास भत्ता के लिए मान्यता प्राप्त है। जिसमें 16 से 35 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों व महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह कौशल भत्ता भी प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाता है। इसमें दाखिला लेने वाली लड़की के परिवार की वार्षिक आय दो लाख या इससे कम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दाखिला शुरू हो गया है तथा इच्छुक लड़कियां सेंटरों में संपर्क कर सकती हैं। इस मौके पर तीनों केंद्रों की सिलाई अध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं।

संवाददाता : चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।