मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायकः पवन काजल

Fairs represent our civilization and culture: Pawan Kajal
मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायकः पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने कहा कि मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में मेलों का आयोजन एक चुनौती बन गया है। बावजूद इसके ग्रामीण स्तर पर मेलों का आयोजन एक सराहनीय ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से जहां समाज में भाईचारा बढ़ता है।

वहीं लोगों को ग्रामीण परिवेश की अपनी संस्कृति से रू-ब-रू होने का मौका भी मिलता है। काजल शनिवार को ग्राम पंचायत कछियारी में आयोजित मेले के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर चिंता जताते हुए युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज सेवा में अग्रणी रहकर, क्षेत्र के विकास में सहयोग देने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः स्माइल बेटियां कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देनाः कश्यप

काजल ने मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए 11000 हजार रुपये की नगद राशि भी भेंट की। मेला ग्राउंड को विकसित करने के लिए विधायक निधि से राशि देने का वायदा किया।

मेला कमेटी प्रधान राजिन्द्र कौर ने विधायक पवन काजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपप्रधान अजीत सैनी, भाजपा मंडलाध्यक्ष सतप्रकाश सोनी, रमेश बराड जिला परिषद् अध्यक्ष, जिला महामंत्री देवी लाल, अनूप सिंह, रणजीत, विवेक डोगरा, कपिल, भुवनेश कुमार, विजय, अनूप कुमार, परविन्द्र भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।