नालागढ़ में दीपावली के पर्व को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट

Fire department alert regarding Diwali festival in Nalagarh
नालागढ़ में दीपावली के पर्व को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट

नालागढः नालागढ़ में दीपावली पर्व को लेकर अग्निशमन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। पटाखों की दुकानों के बाहर फायर फाइटर्स के साथ दमकल वाहन लगाए गए हैं। दिवाली में पटाखों से आग लगने या किसी अप्रिय घटना को लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।

आग बुझाने के लिए फॉर्म सहित अन्य संसाधनों का भी इंतजाम विभाग की ओर से किया गया है। वहीं अग्निशमन मुख्यालय की ओर से सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही दुकानदारों को पहले से ही हिदायत दे रखी है कि हर दुकानदार अपनी दुकान पर पानी की बाल्टी और फायर सिलेंडर रखेंगे।

पढ़ें यह खबरः अर्शदीप ने बाबर आजम का विकेट लेकर माता-पिता का सपना किया पूरा

फायर ऑफिसर प्रेम कुमार ने बताया की अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी रामशहर को भेजी गई है। साथ ही एक गाड़ी पंजेहरा में और एक गाड़ी नालागढ़ पटाखों की दुकानों के पास खड़ी की गई है और दो गाड़ियां अग्निशमन केंद्र में तैयार खड़ी रखी गई है।

वहीं सभी दमकल कर्मी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार है। उन्होंने बताया की 23 से 25 तारीख तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है।
संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।